पीएम किशन सम्मान निधि eKYC कैसे करे

पीएम किशन eKYC का लास्ट डेट 31 अगस्त, 2022 है

पीएम किशन eKYC घर में करने के लिए स्टेप्स को फॉलो करे

स्टेप 1: सबसे पहले आपको PM Kisan के ऑफिसियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।

PM Kisan Official Website

स्टेप 2: इसके बाद वेबसाइट के थोड़ा नीचे आपको eKyc का ऑप्शन दिखेग। अब eKyc बिकल्प पर क्लिक करे

स्टेप 3: इसके बाद आपको अपना आधार नंबर देके सर्च पर क्लिक करना है।

स्टेप 4: उसके बाद आपको अपना आधार नंबर से रजिस्टर मोबाइल नंबर देना है।

स्टेप 5: फिर अपने मोबाइल नंबर पर एक OTP PM Kisan के तरफ से, उसे भरना होगा।

स्टेप 7: सबसे आखिर में अपने आधार रजिस्टर मोबाइल पर एक और OTP आएगा उसे भरके सबमिट पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद आपका eKYC संपूर्ण रूप से हो जायेगा। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट विजिट करे

Get More Details