Quora se paise kaise kamaye? Quora app kya hai? Quora space kya hai? Quora partner program kya hai? Quora से पैसे कमाने के तरीके।

Quora से पैसे कैसे कमाए? यही सवाल अब हजारों लोगों के मन में है। Quora से पैसे कमाने के कई तरीके हैं। आज के इस आर्टिकल में मैं आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश करूंगा कि कैसे आप Quora से बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
Quora एक सवाल और जवाब की वेबसाइट है जहां लोग सवाल पूछते हैं और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों से जवाब प्राप्त करते हैं। आप में से बहुत से लोग इस वेबसाइट से परिचित हैं। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इस वेबसाइट से सिर्फ सवालों के जवाब देकर भी कमाई की जा सकती है।
आजकल ऑनलाइन पैसे कमाने के कई तरीके हैं। उनमें से एक लोकप्रिय मध्यम Quora है। आप Quora के सवालों के जवाब देकर कमा सकते हैं। आज की इस पोस्ट में मैं आपको सारी जानकारी दे रहा हूं, उम्मीद है आपको इससे फायदा होगा। और फायदा हो तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे।
What is Quora in Hindi – क्वोरा क्या है?
Quora एक सवाल-जवाब की वेबसाइट है जहां लोग सवाल पूछते हैं और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों से जवाब प्राप्त करते हैं। लोग अपने प्रश्नों को गुमनाम रूप से पोस्ट करते हैं, और जो कोई भी उत्तर जानता है वह उत्तर दे सकता है।
प्रश्न अनुत्तरित रह सकते हैं यदि उन्हें पर्याप्त ध्यान नहीं दिया जाता है, लेकिन यदि वे ऐसा करते हैं, तो उपयोगकर्ता अपनी रुचि के स्तर को इंगित करने के लिए उन्हें ऊपर या नीचे वोट कर सकते हैं।
300 मिलियन से अधिक पंजीकृत उपयोगकर्ता हैं, और उन्होंने 100 बिलियन से अधिक प्रश्न पोस्ट किए हैं और 1 ट्रिलियन से अधिक बार उत्तर दिए हैं।
Quora founder and history
Quora की स्थापना 2009 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के दो छात्रों ने की थी, और अब इसके सैन फ्रांसिस्को, न्यूयॉर्क शहर, लंदन, सिडनी, टोक्यो और मुंबई में कार्यालय हैं।
Quora ऐप डाउनलोड कैसे करे?
आप क्वोरा ऐप डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर में जेक क्वोरा सर्च कर सकते हो और यह से आप डाउनलोड कर सकते हो। अगर आप आई-फ़ोन उसे करते हो तोह आप एप्पल स्टोर से क्वोरा को डाउनलोड कर सकते हो।

बिना ऐप डाउनलोड करे भी आप क्वोरा का इस्तेमाल कर सकते हो। इसके लिए आपको गूगल में जाके क्वोरा सर्च करना है और उहा पे आपको पहला वेबसाइट दिख जायेगा क्वोरा का। वेबसाइट में जाके आप क्वोरा का इस्तेमाल कर सकते हो।
Quora Se Paisa Kaise Kamaye? – क्वोरा से पैसा कैसे कमाए?
Quora से पैसे कमाने के कई तरीके हैं। एक यह है कि आप मोनेटाइजेशन करके सीधे Quora से पैसा कमा सकते हैं जैसे YouTube चैनल, वेबसाइट या फेसबुक पेज पर एड्स की मदत से पैसा कमाया जाता है।
इसके अलावा और भी तरीके हैं जिनसे आप Quora का इस्तेमाल करके कमाई कर सकते हैं जैसे यहां से एफिलिएट मार्केटिंग, या फिर वेबसाइट पर ट्रैफिक लाकर और आप वहां से भी कमाई कर सकते हैं।
हम सबसे पहले यह सीखेंगे कि आप Quora मोनेटाइजेशन से पैसे कैसे कमा सकते हैं। Quora मोनेटाइजेशन कैसे काम करता है और सब कुछ जानते है।
Quora Space se paise kaise kamaye?
क्वोरा स्पेस एक ग्रुप की तरह होता है, जैसे हम फेसबुक पर ग्रुप बनाते है जहां पर कोई भी ज्वाइन हो सकता है और अपना अपना पोस्ट भी कर सकते है।
उसी तरह क्वोरा ने भी एक ऑप्शन चालू किया जाए जिसका नाम दिया है क्वोरा स्पेस। यहाँ पर आप अपना कंटेंट पोस्ट करते सकते। अगर यह कंटेंट ज्यादा लोगो तक पहुचेगा तोह आपको क्वोरा अपना कुछ रेवेनुए शेयर करेगा।
क्वोरा स्पेस बनाने के लिए सबसे पहले तो आपके पास क्वोरा का एकाउंट होना चैये। इसके बाद आपको क्वोरा पर थोडा एक्टिव रहना पड़ेगा, क्वेश्चन का आंसर देने पडेग। उसके बाद आपको क्वोरा स्पेस बनाने का ऑप्शन दिख जायेगा जैसे निचे पिक्चर में दिख रहा है।

क्रिएट ऑप्शन पे क्लिक करके आप अपना स्पेस बना सकते ह। इसके बाद आप अपने स्पेस में members ऐड कर सकते ह। और आप क़ुएस्तिओन्स का आंसर देके या फिर क्वेश्चन पुचके इहा से पैसा कमा सकते हो।
क्वोरा स्पेस आप हिंदी या इंग्लिश किसी भी लैंग्वेज में बना सकते हो। लकिन अगर आप हिंदी में स्पेस बनाते हो तोह आपका कोई भी इनकम नहीं होगा क्यूंकि क्वोरा हिंदी स्पेस में अपना विज्ञापन नहीं चलते हाइ।
इसी लिए आप इंग्लिश में स्पेस बनाओ और थोड़ा अच्छे से काम करो तोह आप उहा से अच्छा पैसा कमा पाओगे।

बिना मोनितिज़तिओन चालु करे आपको इनकम नहीं होगा। अपने स्पेस को मोइटीज़ करने ले लिए आपको ऊपर की पिक्चर जैसा एक ऑप्शन दिखेगा, उहा से आप अपना स्पेस का मोनितिज़तिओन चालू कर पाओगे।
Quora Partner Program से पैसे कैसे कमाए?
क्वोरा पार्टनर प्रोग्राम क्या है : क्वोरा पार्टनर प्रोग्राम एक ऐसा प्रोग्राम है जहां पर आप लोगो के किये गये क्वेश्चन का आंसर देके पैसा कमा सकते हो।
क्वोरा अप्प पे जब कोई क्वेश्चन करता है तोह क्वोरा उस क्वेश्चन पर ऐड चलता हाइ। इससे जितना पैसा मिलता है क्वोरा उसका कुछ परसेंटेज रखके बाकी पैसा आपको दे देता है आपके पयपाल अकाउंट मेँ।
क्वोरा पार्टनर प्रोग्राम ऐसे ही सबको नहीं मिलट। इसके लिए आपको क्वोरा में बहत ज्यादा एक्टिव रहना पड़ता है। और प्रश्न का जवाब सही से देना होता है। आपके प्रश्न या जवाब में जितना ज्यादा views मिलेगा, जितना upvote मिलेगा आपका उतना चांस बढ़ जायेगा Partner Program जॉइन करने के लिए।
जब क्वोरा टीम को लगेगा की आपका सवाल जवाब दुसरो के लिए फायदेमंद है तभ आपको पार्टनर प्रोग्राम जॉइन करने के लिए Invitation भेजेगा। इसके बाद आपके सवाल जवाब में जितने Views, Upvotes मिलेगा उसके हिसाब से आपको पैसा मिलेग।
थोड़ा अच्छे से अगर सवाल जवाब करोगे तोह बहत जल्द ही आपको Partner Program का Invitation मिल जाएग। और आपका इनकम भी चालू हो जाएग।
Quora से पैसा कमाने का अन्य तरीका
अभी तक हमने जाना की क्वोरा से डायरेक्टली पैसा कैसे कमा सकते है। क्वोरा से पैसा कमाने का और भी कई तरीके है। आप क्वोरा की मदत से किसी दूसरे जगह से पैसा कमा सकते हो। अभी हम उसके बारे एक एक करके जानेंगी।
Affiliate Marketing करके पैसा कामये
एफिलिएट मार्केटिंग क्या मतलब है अब किसी दूसरे का प्रोडक्ट प्रमोट करते हो, जब कोई उस प्रोडक्ट को खरीद त है तोह आपको यह कंपनी कुछ कमीशन देता है. इसको एफिलिएट मार्केटिंग बोलते है।
क्वोरा में अपने देखा होगा बहुत सारे लोग प्रोडक्ट का रिव्यु करते है. और उसके निचे एक लिंक होता उस प्रोडक्ट को खरीद ने के लिए. जब कोई उस प्रोडक्ट को खरीदते है तोह उस बन्दे को कुछ कमिशन मिलता है. इसे आप भी किसी प्रोडक्ट का रिव्यु करके या फिर कुछ बेस्ट प्रोडक्ट्स शेयर करके क्वोरा से एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हो.
आप किसी भी भाषा में इसे शुरू कर सकते हो. यहाँ पे कोई भी लिमिटेशन नहीं है. क्युकी जब कोई खरीदेगा प्रोडक्ट तब आपको कमीशन मिलेगा, इसका भाषा से कोई लेना देना नही है. तोह आप जिस भी भाषा में कम्फर्टेबले हो उसी में एफिलिएट मार्केटिंग शुरू कर सकते हो.
एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको एक एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन करना पड़ेगा. जैसे कि Amazon Affiliate, Flipkart Affiliate, Earnkaro येसा बहत सारे एफिलिएट प्रोग्राम है. Earnkaro एक बहत अच्छा एफिलिएट प्रोग्राम है, यह आपको बहत सारे ब्रांड मिल जाता है. Earnkaro Affiliate प्रोग्राम जॉइन करने के लिए निचे दिए गए लिंक से ज्वाइन कर सकते हो.
Blog या Website में ट्रैफिक लेकर पैसे कमाए
अगर आप एक ब्लॉग या वेबसाइट चलाते हो आपको पता होगा ब्लॉग में ट्रैफिक लाना कितना मुश्किल है. ब्लॉग या वेबसाइट पर जब ज्यादा ट्रैफिक आयेगा तभी आपको गूगल एडसेंस से ज्यादा पैसा मिलेगा.
अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए आप क्वोरा का इस्तेमाल कर सकते हो. आपको दुसरो का क्वेश्चन का आंसर देना है और उसमे आपका वेबसाइट या ब्लॉग का लिंक ऐड कर देना है. इससे होगा ये कि लोग उस प्रश्न का जवाब ढूंढ़ने के लिए आपका वेबसाइट विजिट करेगा. ऐसे आपको एक अच्छा ट्रैफिक मिल जायेगा अपने वेबसाइट पर.
जब ट्रैफिक आएगा आपके वेबसाइट पर तोह उहा से गूगल एडसेंस या फिर और भी कई तरीके से अपने ब्लॉग या वेबसाइट से अच्छा पैसा कमा सकते हो.
Advertisement करके पैसा कमाए
अगर आपके पास कोई कंपनी है तो आप अपने कंपनी को प्रमोशन फ्री में क्वोरा पे कर सकते हो।
आप क्वोरा पे अपने कंपनी से जुड़े हुए सवाल ऐड करके उसका जवाब दे सकते हो। जब कोई कस्टमर आपके कंपनी के बारे में कोई भी सवाल पूछेगा तोह गूगल में क्वोरा का आपका सवाल सबसे पहले दिखायेगा। ऐसे आपका सेल बाद जायेगा।
और क्वोरा अप्प में भी आपका कंपनी का प्रमोशन हो जायेगा। तोह क्वोरा से भी आपको सेल्स मिल सकता है। ऐसे आप फ्री में अपने कंपनी कंपनी का प्रमोशन कर सकते हो और ज्यादा सेल गेनेराते कर सकते हो।
E-Book बेच कर पैसा कमाए
आप क्वोरा पर ई-बुक बेच कर अच्छा पैसा कमा सकते हो। लोगो के क्वेश्चन का आंसर दे और उहा पे अपना ई-बुक का लिंक ऐड कर हो।
अगर आप लिखने का सौख रखते है तोह आप इ-बुक लिखे क्वोरा से किसी भी क्वेश्चन लेकर। उसके बाद अपने इ-बुक का लिंक उस क्वेश्चन के निचे ऐड करदे। ऐसे आपके इ-बुक सेल होने का चांस बाद जाता है।
ऐसे आप इ-बुक सेल करके क्वोरा से अच्छा पैसा इनकम कर सकते हो।
Blog Branding से पैसा कमाए
क्वोरा अप्प से आप अपनी ब्लॉग या वेबसाइट को अच्छे तरीके से प्रमोट कर सकते हो। आप अपने ब्लॉग के ब्रांडिंग को बड़ा सकते हो।
जब आप अच्छा क्वेश्चन या आंसर ऐड करोगे क्वोरा पर और उसमे अपने ब्लॉग का लिंक ऐड करेंगे तोह लोग आपके ब्लॉग के बारे में ज्यादा जानेंगे। और ऐसे आपका ब्लॉग का ब्रांडिंग बाद जायेगा।
जब लोग आपके ब्लॉग में ज्यादा जायेगा तोह आपका इनकम भी बहत ज्यादा बड़ जायेगा।
निष्कर्ष – Quora se kaise paise kamaye
आज हमने जाना कि कैसे आप Quora App से पैसे कैसे कमाए। मैंने कोसिस किया क्वोरा से पैसा कमाने का सभी तरिका बहत आसानीसे समझने की त की आपको समझने में कोई दिक्कत ना हो। और पूरा इनफार्मेशन देने की कोसिस की है ता कि आपको किसी और पोस्ट में जाने की जरुरत ना पड़े।
इस पोस्ट में हमने जाना की Quora App क्या है? Quora से पैसे कैसे कमाए? Quora Space क्या है? Quora Partner Program क्या है? और भी कई तरीके क्वोरा से पैसा कमाने का।
आसा करता हु आपको सभी जानकारी समझ में आया है और पसंद भी आया है। अगर आपको इ पोस्ट पसंद आया है तोह अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करके उनको भी पैसा कमाने का तरीके के बारे में जानकारी ड़ो।
FAQ – Quora se paise kaise kamaye 2022
Q. Quora पर पैसा बनाने के लिए कितने विचार हैं
Ans. Quora से पैसे कमाने का बहत सारे तरीके है। पोस्ट में पूरी जानकारी दिया गया है। पूरा पोस्ट पढ़े आपको सारे तरीके पता चल जाएग।
Q. Quora से हम कितना पैसा कमा सकते हैं?
Ans. इसका कोई लिमिट नहीं हैः। आप जितना अच्छा काम करेंगे उतना ज्यादा आपको इनकम होग।
Q. Quora पर सवाल पूछकर पैसे कैसे कमाए?
Ans. इसके लिए आपको क्वोरा स्पेस बनाना होगा या फिर क्वोरा पार्टनर प्रोग्राम जॉइन करना पडेग। इसके बाद आपके सवाल पे जितना ज्यादा व्यूज आयेगा आपको उतना ज्यादा पैसा मिलेग।
Also Read: